वर्गिकीय पदानुक्रम (Taxonomical Hierarchy)
सबसे अधिक समानतायें रखने वाले जीवों के समूह जो आपस में प्रजनन करने मे सक्षम हो एक जाति (Species) के अन्तर्गत आते है इसी प्रकार सबसे अधिक समानतायें रखने वाली जातियों का समूह एक वंश (Genus) बनाता है और इसी प्रकार समानताऐं रखने वाले वंश मिलकर एक कुल (Family) क अन्तर्गत आते है तथा समान कुल मिलकर एक गण बनाते है समान गण (Order) मिलकर समान गण मिलकर एक वर्ग (Class) का निर्माण करते है तथा समान वर्ग मिलकर संघ या भाग (Phylum / Division) बनाते है और इसी प्रकार अनेक संघ एक जगत (Kingdom) बनाते है जैसें पादप जगत।
यह सभी समूह वर्गिकी संवर्ग कहलाते तथा सभी मिलकर एक पदानुक्रम बनाते है जिसे वर्गिकी पदानुक्रम (Taxonomic Hierarchy) कहते है प्रत्येक वर्गिकी संवर्ग को वर्गक या टैक्साॅन (Taxon) कहते है।
समानताओं के आधार पर बनाये गये समुह को टैक्सा (कहलाते है जैसे- पौंधे, जन्तु, स्तनधारी आदि।
6 Comments
Click here for CommentsThank u for giving me such information that I want
ReplyGood explanation
Replyअजय
ReplyThanks for all details
ReplyI l y
ReplyThanks🥰
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon